logo

85 वर्ष एवं अधिक के और दिव्यांग मतदाताओं को मिल रहा है होम वोटिंग सुविधा का लाभ


अभी तक 1210 मतदाताओं ने की होम वोटिंग
=========================================================

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र छिंदवाड़ा में 85 वर्ष एवं अधिक आयु के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग की वैकल्पिक सुविधा का लाभ दिया जा रहा है। छिंदवाड़ा/पांढुर्णा जिले के 1293 ऐसे मतदाताओं ने होम वोटिंग सुविधा के विकल्प का चयन किया है। आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्‍द्र सिंह के मार्गदर्शन में 05 अप्रैल से होम वोटिंग का कार्य प्रारंभ हो गया है। छिंदवाड़ा/पांढुर्णा जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों में घर पर मतदान कराने के लिए 76 मतदान दलों का गठन किया गया है जो ऐसे मतदाताओं के घर पर पहुंच कर मतदान दलों द्वारा आयोग की गाइड लाइन के अनुसार घर पर ही पोलिंग बूथ बनाकर मतदान कार्य करा रहे हैं। भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य प्रेक्षक श्री दुसमान्‍ता कुमार बेहेरा ने भी आज विधानसभा छिंदवाड़ा के वार्ड क्रमांक-35 इमलीखेड़ा के मतदान केन्द्र क्रमांक-30 के दिव्यांग मतदाता श्री सुकराम साहू के निवास पर होम वोटिंग सुविधा के अंतर्गत मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया।
डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट श्री राहुल कुमार पटेल ने जानकारी दी है कि प्रथम भ्रमण के प्रथम दिवस 05 अप्रैल को कुल 626 मतदाताओं ने और आज दूसरे दिन 06 अप्रैल को कुल 584 मतदाताओं को मिलाकर अभी तक कुल 1210 मतदाताओं ने होम वोटिंग सुविधा का लाभ उठाया है। प्रथम राउंड के तहत मतदान दल 07 अप्रैल को भी शेष मतदाताओं के घर जाकर मतदान कराएंगे। प्रथम राउंड में अनुपस्थित वोटर्स के लिए द्वितीय राउंड 14 अप्रैल को मतदान दल उनके घर जाकर मतदान कराएंगे।

0
2520 views